जैन समाज आठ गांव पंचायत कमेटी अराई द्वारा भजन संध्या का आयोजन

अराई 14 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) कस्बे में दिगम्बर जैन समाज आठ गांव पंचायत कमेटी अराई द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।वार्षिक कलशाभिषेक कार्यक्रम के पहले एक दिवस पूर्व संध्या में श्री पार्श्वनाथ आठ गांव पंचायत कमेटी अराई में संगीतकार श्रीमती कमलेश जैन पंडेर जहाजपुर द्वारा मधुर भजनों से श्रोता मंत्रमुग्ध हुए एवं किशनगढ़ से आई महिला मंडल द्वारा दिन में मण्डल विधान करवाया गया एवं सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से की गई एवं दीप प्रज्वलन श्री सुरेश बड़जात्या नसीराबाद द्वारा की गई एवं भजन संध्या में भक्ति नृत्य किया एवं सभी ने भक्ति नृत्य किया एवं पंखिड़ा रे पंखिड़ा रे,आओ ना आओ बाबा पार्श्वनाथ,एक बार आओ ना पारस बाबा,सुनील सागर नाम रे आदि भजनों द्वारा प्रस्तुति दी गई इस कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेश गंगवाल ,गीगराज गोधा,पवन गंगवाल ,रमेश गंगवाल ,महेंद्र गोधा,महावीर पाटनी,राकेश गंगवाल,राकेश काला, रोहित गंगवाल,अनिल सोगानी ,निशांत सोगानी,अजीत गंगवाल, महेंद्र गोधा, प्रदीप गंगवाल,महावीर बड़जात्या,सुशील गोधा,धर्मचंद गोधा,ललित गोधा,घीसा लाल अजमेरा,अमित गोधा,रिंकी,मैना,मंजू ,सुशीला,अक्षिता ,अंतिमा, भूविक आज प्रात:अभिषेक 9 बजे एवं पार्श्वनाथ विधान एवं सायं को वार्षिक कलशाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।