धार्मिक नगरी बघेरा में भक्ति और सेवा का संगम,नवरात्रों से पूर्व माँ ब्रह्माणी मंदिर की संपूर्ण सफाई सम्पन्न

बघेरा, 14 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) धार्मिक कस्बा बघेरा अपने मंदिरों, धार्मिक आयोजनों और अध्यात्मिक वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। यहां के ग्रामीणों की सकारात्मक भूमिका हमेशा समाज के लिए अनुकरणीय रही है। विशेषकर नवयुवक हर धार्मिक एवं सामाजिक कार्य में आगे रहते हैं।
बजरंग दल का सराहनीय प्रयास
नवरात्रों के आगमन से पूर्व बजरंग दल अध्यक्ष भाई राजू माली व उनके सहयोगियों ने माँ ब्रह्माणी मंदिर की संपूर्ण सफाई का जिम्मा उठाया। उन्होंने इसे पूर्ण निष्ठा और सेवा भाव से सम्पन्न कर गांववासियों के सामने भक्ति और सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

धर्म की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा
यह केवल सफाई अभियान नहीं, बल्कि धार्मिक स्थल की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने का संदेश है। बजरंग दल परिवार ने यह स्पष्ट किया कि धर्म की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।
गाँववासियों और समिति की सराहना
गाँववासियों ने इस प्रयास की खुलकर सराहना की और कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक कदम है।
ब्राह्मणी माता विकास समिति ने भी इस अवसर पर बजरंग दल के सभी नवयुवक सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि नवरात्रों से पूर्व समिति द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार की सफाई का कार्य किया जाता है।
