ध्वजा रोहण के साथ शनिवार को होगा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ

बिजयनगर 12 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) बिजयनगर 13 सितंबर 2025 शनिवार को वेष्णव भवन मे श्री अग्रसेंन मंडल के तत्वधान में आयोजित निम्न प्रतियोगिता व कार्यक्रम की शुरुआत इस प्रकार रहेगी श्री गणपति पूजन एवं श्री अग्रसेन पूजा अर्चना 4 बजे ध्वजारोहण अध्यक्ष श्री अग्रसेन मंडल द्वारा 4:30 बजे मेहंदी प्रतियोगिता 5 बजे महिलाओ के लिये कलर भरो प्रतियोगिता 5 बजे 10 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता 5 बजे 11 वर्ष से 15 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिएबॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता 5 बजे से युवतियो 15 वर्ष के ऊपर व महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता सांय 6 बजे युवको व युवतियो के लिये 15 वर्ष के ऊपर सांस्कृतिक संध्या सांय 8 बजे श्रीअग्रसेंन मंडल के अध्यक्ष विजय बिंन्दल व सचिव चंद्रप्रकाश गुप्ता ने सभी अग्रबंधुओ से आग्रह किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम में समय पर पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और माताएं बहनों युवाओ से अपील है कि आज के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवे एव प्रतियोगी का उत्साह वर्धन करे मंडल के संगठन सूचना मंत्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती 22 सितंबर 2025 सोमवार को बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी व जयंती महोत्सव के दौरान 13 सितंबर से प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के खेलकूद व सांस्कृतिक संध्या एंव धार्मिक कार्यक्रम और सामाजिक आयोजन आयोजित किए जाएंगे