लियो क्लब का हेल्थ चेकअप में 207 की जांच व परामर्श

सावर 12 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) केकड़ी लियो क्लब क्लासिक केकड़ी द्वारा आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप सुधा सागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल केकड़ी में प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती, समिति के सदस्य भंवर लाल बज, क्लब अध्यक्ष लायन निरंजन चौधरी, लायन मुरारी गर्ग, शिविर प्रायोजक भामाशाह लायन बृजेश पारीक, क्लब एडवाइजर लायन पुरुषोत्तम गर्ग, निदेशक अजय जैन, प्रधानाचार्य सत्यनारायण खंडेलवाल, उप प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र शर्मा, व्याख्याता श्री नारायण शर्मा, लियो अध्यक्ष अमित गर्ग ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है इसलिए स्वस्थ आदमी का होना जरूरी है। स्वास्थ्य चेकअप लियो क्लब क्लासिक द्वारा द्वितीय प्रोजेक्ट की भूरी भूरी प्रशंसा की। निदेशक अजय जैन ने स्वागत भाषण देते हुए लियो क्लब के कार्यों की एवं सामाजिक सरोकार की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
लियो क्लब के अध्यक्ष अमित गर्ग ने बताया कि विद्यालय के 207 छात्र-छात्राओं की जांच कर परामर्श प्रदान किया गया।
राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के चिकित्सक हाल ही में पदोन्नत हुए वरिष्ठ ई एन टी चिकित्सक डीडी गुप्ता ने नाक कान गले की जांच की। दंत चिकित्सक डॉक्टर पवन सिंहल ने दातों की रोग निदान की जांच की। नेत्र की जांच टेक्नीशियन राज जैसवानी उल्टा चश्मा वाले ने की। सामान्य जांच स्वास्तिक हॉस्पिटल केकड़ी के डॉ आशीष बाकलीवाल के सानिध्य में ने की।

हेल्थ चेकअप शिविर में उपाध्यक्ष पवन सिंहल, सचिव अंकुर सिंहल, कोषाध्यक्ष मनीष नुवाल, सहसचिव युवराज पांड्या, सह कोषाध्यक्ष अखिलेश चौकड़ीवाल, प्रशासक अतुल गर्ग, लियो सदस्य अर्पित गर्ग, नीरज जांगिड़, वैभव मेडतवाल, कुशल जैन, हर्षित फतेहपुरिया, विशेष जैन, हिमांशु सिंहल, अंकुर बंसल, आशीष बियानी, शैलेश गर्ग, ने सराहनीय सहयोग दिया एवं लायंस क्लब के जगदीश फतेहपुरिया, संजय जैन, सचिव भागचंद मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष विनय पांड्या एवं मदन गुर्जर भी उपस्थित थे।शिविर प्रायोजक श्री बृजेश पारीक ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पवन सिंहल ने किया।