लायंस क्लब ने किया 13 शिक्षकों का सम्मान,शिक्षक राष्ट्र निर्माता के रूप में सभ्य समाज का निर्माण करता है-मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

सावर 11 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) लायंस क्लब सावर द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह निर्मला कोठारी महाविद्यालय में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधु गुप्ता मौजूद थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति लायन एस एन न्याति एवं पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी प्रेमचंद मोची एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचंद खटीक उपस्थित थे एवं अध्यक्षता लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने की।
इस मौके पर अतिथियों ने शिक्षक सम्मान समारोह में मां सरस्वती एवं गणेश जी के मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर अतिथियों ने सावर ब्लॉक के 13 शिक्षकों को सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए सी बी ई ओ मधु गुप्ता ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता के रूप में सभ्य समाज का निर्माण करता है आज आवश्यकता है ऐसे शिक्षकों की जो छात्र-छात्राओं में नैतिक मूल्यों को पुनः प्रतिस्थापित कर सके। प्रांतिय सभापति लायन एस एन न्याति ने कहा कि बच्चों की पहली गुरु मां होती है लेकिन शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है।
अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने कहा कि शिक्षक ही है जो बच्चों का भविष्य संवारता है और विद्यार्थियों को भी अपने शिक्षकों के प्रति पूरा सम्मान रखना चाहिए उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ने ऐसे ही शिक्षकों का सम्मान किया है।
प्रेमचंद मोची ने कहां की शिक्षक संस्कारवान बच्चे तैयार करता है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नेमीचंद खटीक ने कहा कि शिक्षक के बिना जीवन अधूरा है। सम्मानित शिक्षक राजेश पारिक सावर, सुखदेव मीणा चितीवास, हेमराज मीणा कुंड गेट सावर, राकेश कुमार जैन सावर, राजेंद्र कुमार सेन पिपलाज, राम सिंह पारा, लादू लाल मीणा नापा खेड़ा, ममता तंवर सावर, अशोक कुमार कुमावत रायनगर, हबीबुर्रहमान घटियाली, अभिषेक चावला नयागांव, गोपाल धाकड़ आमली खेड़ा, छीतर लाल बलाई कोठारी महाविद्यालय का सम्मान किया गया ।
समारोह में लायंस क्लब सावर के कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने बताया कि समारोह में लायंस क्लब के सचिव अशोक कुमार जैन, लायन रामदेव प्रजापत, लायन वीरेंद्र कुमार चौहान ने सभी सम्मानित शिक्षकों के तिलक लगाकर माला पहनकर शॉल ओढ़ा कर श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन धनराज जांगिड़ ने किया साथ ही कार्यक्रम में व्याख्याता छीतर लाल बलाई ,आशा त्रिपाठी, मोनिका माहेश्वरी, राजेंद्र मीणा तंजीम खान, महेंद्र कुमार मीणा, सलमा गौरी, कार्यालय सहायक श्याम लाल नुवाल एवं कैलाश चंद्र एवं प्रहलाद गुर्जर एवं कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।