मानवता की मिसाल बने पूर्व सभापति नरेश कनौजिया – गरीब परिवार को मिला न्याय, दिया आर्थिक संबल

ब्यावर 11 सितंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) एक दर्दनाक हादसे में गरीब परिवार के बालक की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। परिवार के आंसुओं को पोंछने और उनके दर्द को कम करने की दिशा में पूर्व सभापति नरेश जी कनौजिया आगे आए और मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की।नरेश जी कनौजिया मित्र मंडल की ओर से उन्होंने आर्थिक सहायता के रूप में ₹51,000 (इक्यावन हजार रुपये) देने की घोषणा की। उनकी यह पहल न केवल शोक संतप्त परिवार को सहारा देने वाली है, बल्कि समाज के लिए इंसानियत और संवेदनशीलता का सशक्त संदेश भी देती है।पूर्व सभापति रहते हुए भी नरेश कनौजिया ने हमेशा समाज और जरूरतमंदों के लिए कार्य किए हैं।
उन्होंने जाति और वर्ग से ऊपर उठकर केवल इंसानियत को प्राथमिकता दी और इस बार भी नैतिक भावना का परिचय दिया। बालक के दुखद निधन पर उन्होंने परिवार को संबल प्रदान करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस अवसर पर प्रशासन से हुई वार्ता में 15 लोगों की कमेटी शामिल रही, जिसमें इंद्र सिंह बागावास, नरेश कनौजिया, हनुमान सांखला सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि पीड़ित परिवार को न्याय और सहायता समय पर मिले।नरेश जी की इस पहल की चारों ओर सराहना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि यह कदम सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि इंसानियत और भाईचारे की सजीव मिसाल है।