23 October 2025

गौरधा स्कूल में एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला का आयोजन

0
IMG-20250911-WA0028

कुशायता 11 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय गोरधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार कक्षा 1 से 5 में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों की एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला का गुरूवार को प्रातः10:30 से 4:30 बजे तक आयोजन किया गया। जिसमें क्लस्टर कार्यशाला के व्यवस्थापक राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के प्रधानाचार्य पी ई ई ओ पुष्कर राज लश्करी एवं मास्टर ट्रैनर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के व्याख्याता चेतन राम रैगर द्वारा सरस्वती माता का माल्यार्पण कर एवं ईश वंदना के द्वारा कार्यशाला की शुरुआत की गई।

क्लस्टर कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर चेतन राम द्वारा प्रशिक्षण कर्ताओं को प्रथम क्लस्टर कार्यशाला की रूपरेखा पर चर्चा की गई एवं पाठ्यक्रम के उद्देश्य ज्ञान निर्माण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया द्वितीय सत्र में रिफ्लेक्टिव प्रश्न अर्थात चिंतनशील प्रसन्न किस प्रकार बालकों में खोज संबंधी एवं विचार संबंधी भावनाओं को अभिव्यक्त करता है| इसके बारे में विस्तार से बताया गया फिर संभागी मदन लाल जी मीणा ने सहयोग की भावना पर के बारे में कहा कि कछुआ और खरगोश में किस प्रकार प्रतिस्पर्धा हुई है| उसकी कहानी के माध्यम से बताकर संभागों को यह संदेश दिया कि हमें सहयोग की भावना रखने पर ही किसी कार्य में सफलता हासिल कर सकते हैं|

तृतीय सत्र में विद्यार्थी के लर्निंग फ्लो का प्रस्तुतीकरण एवं योगा आत्मक आकलन के अनुसार सीखने के प्रतिफल की प्रकृति का वर्णन किया गया तथा हॉलिस्टिक प्रोग्रेस रिपोर्ट को विस्तार से मास्टर ट्रेनर श्री चेतन राम ने चर्चा की गई एवं उसकी किस प्रकार शाला दर्पण के माध्यम से प्रिंट निकाल कर बच्चों को वितरित करना है एवं प्रपत्र 9 की एंट्री करके कैसे कैसे तैयार किया जाता है| उसके बारे में विस्तार से बताया और अंत में रिसोर्स स्कूल में पारिक योजना अनुसार कक्षा में पाठ का प्रस्तुतीकरण कैसे किया जाता है| पर विस्तार से चर्चा की गई सभी संभागीय नहीं अपने उपस्थिति रजिस्टर में साइन कर घर की ओर प्रस्थान किया धन्यवाद पदस्थापन पर चर्चा, वार्षिक योजना निर्धारण एवं क्रियान्वित पर चर्चा, विद्यालय प्रवेश एवं रेडिनेस कार्यपुस्तिक के उपयोग पर चर्चा,रचनात्मक आकलन पर चर्चा ,योगात्मक आकलन की समझ, ऐ बी एल किट के बेहतर उपयोग पर चर्चा,गतिविधि आधारित कक्षा शिक्षण,पोर्टफोलियो संधारण पर चर्चा आदि विषयों पर चर्चा कर प्रशिक्षण दिया गया।इस क्लस्टर कार्यशाला में शौक्या का खेड़ा, चिकलिया, किड़वो का झोपड़ा,लोधा का झोपड़ा,आमलीखेड़ा, बनेडिया,कुशायता का खेड़ा,मेहरू खुर्द, सूरजपूरा,उदय सागर, उमेदपुरा,पिपलाज,बिसुंदनी, देवमंड, गोठड़ा, मोटोलाव विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया ।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय आमली खेड़ा अध्यापिका बरका भील राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनेडिया अध्यापक कृष्ण गोपाल कुमावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया प्रधानाध्यापक भूरालाल रेगर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कीड़वा का झोपड़ा प्रधानाध्यापक गोपाल लाल मीणा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुशायता का झोपड़ा बीना मेघवाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोढ़ा का झोपड़ा अध्यापिका मंजू देवी कुमावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहरखुर्द अध्यापिका रामलाली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा हरलाल गुर्जर राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदय सागर अध्यापिका रिध्दी शर्मा राजकीय प्राथमिक विद्यालय उमेदपुरा प्रधानाध्यापक देवराज गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली खेड़ा मदनलाल मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी अध्यापिका शंभू कुमारी गुर्जर राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा अध्यापक हजारी लाल मीणा राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता अध्यापिका प्रेम देवी मोची राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलाज अध्यापक शैतान कुमार व्यास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमड अध्यापक मनोज कंवर हाडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठडा अध्यापक शत्रुघ्न सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव अध्यापिका निर्मला यादव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा के अध्यापक प्रेमचंद मीणा आदि मोजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page