मॉडल स्कूल आसींद के हर्षित सिखवाल ने सीनियर क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त किया

आसींद 10 सितंबर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़)मॉडल स्कूल हुरड़ा में आयोजित क्लस्टर 6 की क्लस्टर स्तरीय विज्ञान मेले में मॉडल स्कूल आसींद के हर्षित सिखवाल ने सीनियर क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी प्रधानाचार्य डॉ तुलसीराम कुमावत ने दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल आसींद के विद्यार्थियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 11 के हर्षित सिखवाल ने सीनियर क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 8 के रणवीर सिंह देवड़ा ने जूनियर क्विज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर मॉडल प्रदर्शनी में मयूरेश कक्षा 11 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हर्षित सिखवाल अब 12 सितंबर को राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में मॉडल स्कूल घाटोल बांसवाड़ा में भाग लेंगे।
विद्यालय में इनके मार्गदर्शन शिक्षक डॉ विकास टेलर, उग्रसेन, किशोर कुमार भंसाली, ओम प्रकाश जाट और महावीर प्रसाद रेगर के साथ सभी विजेता विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।