सेवानिवृत्ति पर दी विदाई पार्टी

बिजयनगर 08 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) ग्राम पंचायत गेगल सरपंच नज्जू खान ग्राम विकास अधिकारी राजूराम, एल डी सी रवि मोहन व ग्राम पंचायत स्टाफ द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कौसर परवीन, व सहायिका रहमत बेगम, को मकराना राज होटल पर सरपंच नज्जू खान द्वारा रिटायरमेंट विदाई पार्टी दी गई विदाई पार्टी समारोह में सलीम भाई, नजमुद्दीन भाई, जब्बार भाई, रसूल भाई, गनी भाई, अलमुद्दीन भाई, नसीब अजमुद्दीन भाई, व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शहनाज मंजू ,संजू , ANM भंवर कवर, आशा कार्यकर्ता शमशाद, व फरीदा, आंगनबाड़ी सेक्टर गगवाना की सभी 42 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं शामिल हुई।