साक्षरता दिवस पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित

सावर 08 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को विश्व साक्षरता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य प्रियंका आलोरिया ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में स्वीप अंतर्गत स्कूल ईएलसी गतिविधि “देश मे मतदाता साक्षरता क्यों जरुरी है ” शीर्षक पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों / भावी मतदाताओं को राष्ट्र में मतदाता साक्षरता और जागरूकता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

उन्हें उनके वोट देने के संविधानिक अधिकार का नैतिक उपयोग करने एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को उपलब्ध सुविधाओं यथा वोटर हेल्पलाइन एप्प ,सक्षम एप्प , केवाईसी एप्प, सीविजिल एप्प इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। स्कूल ईएलसी प्रभारी गीता बाई शर्मा ने ईवीएम व वीवीपीएट द्वारा वोट डालने की प्रक्रिया समझायी और बताया कि जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा है मतदान के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं ,मतदान हर व्यक्ति का नैतिक कर्त्तव्य होता है।अंत मे सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने हम भारत के नागरिक ,लोकतंत्र में अपनी अटूट आस्था ……… प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ ली । कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रियंका आलोरिया,बालमुकुंद शर्मा, महेश योगी,बीरुराम,नेहा शर्मा,उषा नाथावत,कीर्ति शर्मा, सुनिता जैन,दीप्ति जैन, बसन्ती मीणा, लता सैनी आदि उपस्थित थे।