राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सिलसिलेवार चर्चा की

बिजयनगर 08 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिह) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं श्रीमान सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के निर्देशानुसार 13 सितंबर शनिवार को आयोजित होने वाली वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व तैयारियों हेतु सोमवार को अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बिजयनगर के सभागार में बैठक आयोजित की गई।
इस मीटिंग की अध्यक्षता न्यायिक मजि० बिजयनगर मीनाक्षी नाथ ने की एंव बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सिलसिलेवार चर्चा की गई।उक्त मिटिंग मे बिजयनगर थानाधिकारी करण सिंह, अभिभाषक संघ की ओर से अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, बिजली विभाग ए.ई.एन प्रमोद कुमार, विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित हुए। तालुका सचिव करणी प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए न्यायाधीश द्वारा विभिन्न विभागो के अधिकारीयों एवं पुलिस विभाग को लोक अदालत में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विधिवत विस्तृत निर्देश दे कर कहा कि प्रत्येक विभाग को लोक अदालत हेतु दिये गये निर्देशों को अक्षरशः पालन कर अधिकाधिक प्रकरण राजीनामे की भावना से निस्तारित करवाने के भरसक प्रयास किये जाने चाहिए।
इस मौके पर तालुका अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी नाथ ने सड़क दुर्घटना एवं यातायात नियमों के संबंध में शिविर लगा कर जागरूकता अभियान चलाने के रोडमेप पर भी चर्चा की ताकि यातायात नियमों की जानकारी के अभाव मे इन दिनों तालुका बिजयनगर क्षेत्र मे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके, इसी कम में बिजयनगर थानाधिकारी को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का व्यक्तिगत रूचि ले कर सख्त रूप से पालन करवाने के निर्देश दिये।