राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

केकड़ी 08 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और युवा पीढ़ी को मतदान के महत्व से अवगत कराना तथा लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना था।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आह्वान
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. चेतनलाल जी ने की। सहायक आचार्य अधिराज सिंह जोधा (राजनीति विज्ञान) ने विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदान की गई।

प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि नागरिक कर्तव्य भी है। हर मतदाता को निष्पक्ष और जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ढाका तथा धन्यवाद ज्ञापन ज्योति मीना ने किया। कार्यक्रम में माया पारीक तथा तनु बसवाल ने सहयोग प्रदान किया।