चारभुजा हॉस्पिटल के साथ गढ़बोर फ़िज़ियोथेरेपी द्वारा नि : शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया

Oplus_16908288
बिजयनगर 08 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह)बिजनगर शहर के नागरिकों के लिए चारभुजा हॉस्पिटल के साथ गढ़बोर फ़िज़ियोथेरेपी द्वारा नि : शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉ नितिन ,( Ortho)डॉ नंदनी(gayno ) डॉ भावेश जोशी और उनकी टीम डॉ अंजली जांगिड़ फ़िज़ियोथेरेपिस्ट और (sttaf)संजू लोहार, आकाश राणा और रूपा विश्वास. के द्वारा मरीजों की जाँच की गई तथा कमर दर्द, घुटने का दर्द, लकवा, गठिया, गर्दन दर्द, स्पॉन्डिलाइटिस, खेल चोटें तथा अन्य हड्डी-मांसपेशियों से संबंधित समस्याओं के उपचार आधुनिक मशीनों द्वारा किया गया,व रोकथाम संबंधी परामर्श दिया गया।
शिविर में आए लोगों को व्यायाम, सही जीवनशैली अपनाने और रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। बड़ी संख्या में 25 से ज्यादा लोगों ने अपना नाम लिखवा कर रजिस्ट्रेशन करवाया और 50 से ज्यादा लोगों ने इस अवसर का लाभ उठाया। आयोजक डॉ भावेश जोशी ने बताया कि ऐसे शिविर आगे भी निरंतर लगाए जाएंगे ताकि आमजन को फ़िज़ियोथेरेपी सेवाएँ आसानी से उपलब्ध हो सकें। ये शिवीर 2.00pm तक जारी रहा पर 2.00pm के बाद भी रोगियो की आवाजाही बनी रही। उसके कुछ समय उपरांत hospital के सभी डॉ और sattf mamber ने मिलकर world फिजियोथैरेपी Day पर केक काट कर इस दिवस को celebrat किया गया।