खारी नदी हमारे क्षेत्र की जीवनदायिनी माँ गंगा है :आशीष सांड

बिजयनगर 07 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड द्वारा आज जीवनदायिनी खारी नदी का चुनडी ओढाकर पूजन किया ! आचार्य चन्द्रप्रकाश शर्मा , पूजारी हार्षित शर्मा द्वारा विधि विधान द्वारा खारी नदी तट क्षेत्रवासियो के साथ पूजन करके क्षेत्र वासियो की खुशहली की मगल कामना कि !
इस अवसर पर आशीष सांड द्वारा बताया गया कि नदियाँ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रमुख स्रोत हैं, नदिया हमें आगे बढ़ना सिखाती हैं। हमें भी जीवन पथ पर सत्य व ईमानदारी की राह पर अग्रसर होना चाहिए !नदियाँ हमें जीवन, ऊर्जा और प्रकृति संरक्षण की सीख देती ! इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड , पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सतीश ओझा , भाजयुमो जिला it संयोजक ज्ञानचन्द प्रजापत , दिनेश कुमार छीपा, युवा भाजपा नेता अनिल रामनानी और गणमान्य नागरीक मौजूद थे।