मोहम्मद पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाएं संपूर्ण मानव जाति के लिए प्रेरणा है

बिजयनगर 07 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह )जमात ए इस्लामी हिंद राजस्थान की सीरत कॉन्फ्रेंस पर विचार गोष्ठी संपन्न* विजयनगर पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा की शिक्षाएं संपूर्ण मानव जाति के लिए है जब जब भी पृथ्वी पर अत्याचार, अनाचार, दुराचार बढ़ने लगा तब ईश्वर अपने दूत को इस संसार में भेजता रहा है। यह विचार जमाअते इस्लामी हिंद राजस्थान प्रदेश सचिव अबरार अहमद ने रविवार को महेश शिक्षा सदन में आयोजित सीरत कॉन्फ्रेंस ( विचार गोष्ठी) में मुख्य वक्ता के रूप में पैगंबर मोहम्मद के जीवन और शिक्षाए आज भी प्रासंगिक है।
श्रेष्ट व्यक्तित्व और सर्वश्रेष्ठ समाज समाज पर जोर
विषय पर विचार प्रकट करते हुए श्रेष्ट व्यक्तित्व और सर्वश्रेष्ठ समाज समाज की आवश्यकता पर जोर दिया।उन्होंने वर्तमान परिवेश में बढ़ती सामाजिक बुराइयां,फिजूल खर्ची, धार्मिक आडंबर,भेदभाव,पारिवारिक स्थिति,पड़ोसियों के प्रति व्यवहार सहित कई विषयों पर श्रोताओं को चिंतन पर विवश किया।जमात-ए-इस्लामी शाखा विजयनगर गुलाबपुरा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जामा मस्जिद विजयनगर के पूर्व सेक्रेटरी हाजी प्यार मोहम्मद कम्पाउण्डर ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बद्रीनारायण मिश्रा ने सामाजिक समरसता प्रेम सद्भाव और आध्यात्मिक विकास की आवश्यकता पर विचार प्रकट किए ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सेक्रेट्री जमाते इस्लामी जयपुर शहर शाहनूर साबरी,हाजी सिराज अहमद भीलवाड़ा,कृति सेवा संस्थान निंम्बाहेडा अध्यक्ष सिराज भाई,पूज्य सिंधी पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद राय सिंघानी एवं महेश पंचायत मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल नवाल रहे!इस अवसर पर कार्यक्रम का आगाज मंजूर अहमद कंपाउंडर ने कुरान की पवित्र आयत से शुरुआत की!अली भाई द्वारा नात रियाज भाई द्वारा नात, मोहम्मद आमीर राजा हिन्दुस्थानी ने गजल ,हाजी बाबू दीन मंसूरी ने शेर शायरी,आरिफ एवरेज टेलर गुलाब पुरा ने देश भक्ति कौमी एकता के शेर से अपने विचार प्रकट किए।कार्यक्रम के संयोजक हॉजी हाकिम अली खान द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य अवधारणा और आवश्यकता से अवगत कराते हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन मास्टर अख्तियार अली ने किया।इस अवसर पर चर्च ,राधा स्वामी सत्संग,निरंकारी सत्संग मंडल के प्रतिनिधि एवं अन्य समुदाय के भी प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।