भक्तिभाव की मिसाल : ब्रह्माणी माता मंदिर में दो सप्तधातु की घंटियाँ भेंट

बघेरा 07 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/डेस्क) धार्मिक नगरी बघेरा में आस्था और श्रद्धा का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। श्री सतपाल सुवालका पुत्र श्री रामप्रसाद जी सुवालका निवासी बघेरा ने ब्राह्मणी माता मंदिर में दो सप्तधातु की घंटियाँ भेंट कीं। इन घंटियों की कीमत लगभग ₹11,000 (ग्यारह हजार रुपए) बताई गई है।
मंदिर में आयोजित इस पावन अवसर पर समिति सदस्यों ने उनके इस धार्मिक सहयोग एवं भेंट का स्वागत करते हुए उन्हें मातारानी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के दान और सहयोग से मंदिर की धार्मिक गतिविधियों को मजबूती मिलती है और आने वाली पीढ़ियों में भी आस्था का संचार होता है।
स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी श्री सतपाल सुवालका के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और मातारानी से उनके परिवार की उन्नति एवं सुख-समृद्धि की कामना की।