बिसुदनी में गणेश विसर्जन का हुआ भव्य आयोजन,

कुशायता 07 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम गाँव बिसुदनी के शनिवार को गणेश चतुर्दशी के पावन अवसर पर गणेश चतुर्थी पर डीजे के साथ जूलूस की शुरुआत कहार मोहल्ला शक्तावत मोहल्ला गुजर मोहल्ला बलाई मोहल्ला रेगर मोहल्ला जैन मोहल्ला माली मोहल्ला वैष्णव मोहल्ला शर्मा मोहल्ला धोबी मोहल्ला पाराशर मोहल्ला होते हुए धार्मिक तालाब बिसुदनी गणेश चतुर्थी विसर्जन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
गणेश चतुर्थी समापन की आरती सावर नगर पालिका के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह शक्तावत के हाथों द्वारा की गई आरती की |इस अवसर पर लोगों ने गणपति बप्पा को विसर्जित करते हुए “गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना” के नारे लगाए।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और गणेश जी की पूजा-अर्चना की। सावर नगर पालिका के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह शक्तावत के हाथों द्वारा गणेश चतुर्थी विसर्जन किया गया है| बाद लोगों ने एक-दूसरे को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दीं।
इस आयोजन की सफलता के लिए ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी नवयुवक मण्डल ने मिलकर काम किया। लोगों ने इस अवसर पर अपने घरों और दुकानों को भी सजाया और गणेश जी की पूजा की।