पूर्व राजस्वमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद का बरल में किया स्वागत

Oplus_16908288
बिजयनगर 07 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) पूर्व राजस्वमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद का बरल में किया स्वागत राजस्थान के पूर्व राजस्व मंत्री व पूर्व राज्य सभा सांसद श्री रामनारायण डूडी मध्यप्रदेश से लौटते समय काकाजी फार्म हॉउस रुके जहाँ श्रीकिशन जी जाट व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीराम जाट के नेतृत्व में उनका स्वागतसत्कार किया गया इस दौरान अल्प संख्यक मंडल अध्यक्ष सदीक मोहमम्द, गजराज जाट, हेमराज जाट, राजू शर्मा, ललित सिंह रामलाल भाकल सहित गणमान्य व समर्थक उपस्थित रहे।