पुलिस मित्र, सर्प मित्र,वन मित्र सुरेन्द्र सिंह भाटी ने सतरह सर्पो का किया रेस्क्यू

बिजयनगर 07 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) बारिश की तीव्रता के कारण शहरी क्षेत्र में कहीं जगह पानी का भरा हो जाने के कारण पानी में दिखाई देने वाले सर्प अब आबादी क्षेत्र में सर्प दिखाई देने लगे हैं। जिस में आमजनो का भय का वातावरण बन जाता है। जिस का उदाहरण दिलिप सिंह चौहान सालासर फार्म हाउस पास खाली जगह में पानी में आठ सर्प को देखते ही परिवारजनों में भय का वातावरण बन गया जिसकी सुचना सर्प मित्र,वन मित्र, पुलिस मित्र सुरेन्द्र सिंह भाटी को मिलने पर वहां पहुंच कर चार मीनिट में चार सर्प का रेस्क्यू किया व पर्यावरण के इस सुन्दर सर्प जीव प्राणी को नुक्सान नहीं हो साथ ही सर्प शिक्षा अभियान के बेनर तले परिवारजनों को जागरूक किया इसी के साथ 05 कोर्ट परिसर बिजयनगर में भी सर्प का रेस्क्यू किया 06 मुकेश सोलंकी सुमित मोबाईल की दुकान में बस स्टेड गुलाबपुरा से तीन फीट पानी के भराव में मोबाइल शॉप से राजेश जी कांस्टेबल के सहयोग से तीन फीट लंबा चेकर्ड कीलबैक स्नेक का रेस्क्यू

07 गुलाब बाबा की धुणी में मेवाड़ा के घर के रेप से तीन फीट लंबा चेकर्ड कीलबैक स्नेक का रेस्क्यू किया। 08 राकेश गोस्वामी के मकान वार्ड नंबर 35 गोपाल बाड़ी में ब्लेक कोबरा स्नेक का रेस्क्यू 09 आगरा नर्सरी के पास छ फिर लम्बा रेट स्नेक का रेस्क्यू।10 तेजा दशमी के दिन पांच फीट लंबा ब्लेक कोबरा स्नेक का सथाना गांव से रेस्क्यू 11 सावर लाल जाट कल्याणपुर गांव में घर में छत की सीढ़ियां में कोमन क्रेट (साइलेंट किलर) सीढ़ियां तोड़ कर किया रेस्क्यू। 12 कोठियां सरपंच ओम् प्रकाश घुसर के घर में खडी एचएफ डीलक्स गाड़ी में चार फीट लंबा कोबरा स्नेक का रेस्क्यू।13 प्रशांत कुमार मसीह रामपाल कॉलोनी रात्रि नो बजे सीढ़ियां के पास से चेकर्ड किल्डबैक स्नेक का रेस्क्यू 14 वार्ड नंबर 01 इंदिरा कॉलोनी भील बस्ती में रात्रि 12:00 बजे स्पेक्टिकल कोबरा स्नेक रेस्क्यू 15 हनुमान भील भील बस्ती में दिवार तोड़ कर पांच फीट लंबा ब्लेक कोबरा स्नेक रेस्क्यू ।16 सुभाष स्कूल के नजदीक स्पेक्टिकल कोबरा स्नेक का रेस्क्यू।17 नितेश सैन द्वारा फोन की सुचना पर राव के मकान से चेकर्ड किल्डबैक स्नेक का रेस्क्यू कर सभी स्थानों पर सर्प शिक्षा अभियान के बैनर तले सर्पदश से बचाव,उपचार व सुरक्षा संबंधित जानकारी के बारे में अवगत कराया।