तहसीलदार एवं विकास अधिकारी ने ग्राम चिकलिया लोधा का झोपडा का औचक निरीक्षण किया

सावर 07 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव एवं विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने रविवार को गोरधा पहुंचकर गोरधा से चिकलिया के बीच रपट पिपलाज से चिकलिया रपट चिकलिया से कीडवा का झोपडा रपट का ओचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव चिकलिया एवं लोधा का झोपडा गाँव बना टापू ओर चिकलिया लोधा का झोपडा गाँव के चारों तरफ के रास्तो की बिसुदनी बांध पिपलाज बांध की तेज चादर चलने से रपट पर पानी का सैलाब ओर पिछले पांच आठ दिनों से रास्ता बंद हो गया ।
बिसुदनी बांध पिपलाज बांध के ओवर फ्लो से हालात बेकाबू होगा | सात दिन से चिकलिया लोधा का झोपडा गांवो तक जाने जाने वाले रास्ते पुरी तरह बंद हो चूके है| जिससे ग्रामीणों का सम्पक बाहरी क्षेत्र से कट गया है।अजमेर से एस डी आर एफ टीम द्वारा रविवार को बिसुदनी बांध पर पंहुचकर ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव चिकलिया में दो गर्भवती महिलाओं को चिकलिया गांव से और एक महिला लोधा का झोपडा को भी गोरधा रेस्क्यू टीम द्वारा पहुंचा ,ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा के पति सोहन लाल मीणा के साथ चिकित्सा विभाग की टीम तीन दिनों से 120 मरीजों का इलाज चिकलिया लोधा का झोपडा किया गया ।
ग्राम पंचायत गोरधा के सरपंच पपिता देवी मीणा के पति सोहन लाल मीणा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरधा ए एन एम लीला मीणा डां राजेन्द्र बाजिया सुरेन्द्र शर्मा स्वयं सेवक दल आपंदा प्रबंध केकड़ी कमल किशोर बागडी शैतान सिह मीणा शोकिद कहार ब्रदी लाल कुम्हार मनोज कुमार सुरेश कहार पिन्टू कहार, नोरत मल देवेन्द्र सिंह आयुष मीणा एस डी आर एफ टीम अजमेर टीम प्रभारी बगी मीणा सहायक टीम प्रभारी शिवराज रामचरण कैलाश राजू राम रतन सिंह गोवर्धन पवन कुमार चंपा देवी रामलाल वाहन चालक सावर थाना के दीवान भंवर लाल मीणा सिपाही रमेश मीणा शिवदास सिह लोकेश गुजर,सावर उप खण्ड कार्यालय के कनिष्ठ सहायक विनोद सैन,गोपाल मीणा सुरेन्द्र मीणा चेतन मीणा आदि मोजूद थे|