जैन समाज के तत्वावधान में चल रहे दस लक्षण पर्व अन्तचतुर्दसी कलशा अभिषेक महोत्सव का हुआ समापन

कुशायता 07 सितम्बर(केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम गौरधा में शनिवार को गोरधा में 1008 श्री आदिनाथ जिनालय में दसलक्षण महापर्व की पूजा अर्चना बड़ी भक्ति भाव से हुई जिसमे जैन समाज द्वारा अभिषेक शांतिधारा व,अन्य पूजाये की और धर्म लाभ लिया व 1008 श्री वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक व अन्नत चतुर्दशी महोत्सवजो श्री जी का गोरधा गांव में झुलस बड़े ही धूम धाम से निकाला झुलस के पश्चात अभिषेक किया ।
शनिवार श्री जी की माला की बोली का धर्म लाभ तस्वरिया से आए अशोक कुमारजी संजय कुमार जी ने लिया बोली के बाद श्री जी आरती की तस्वरिया से आई साक्षी जैन व गोरधा से शिवानी जैन के रत्नत्र्यजी के तीन दिवसीय उपवास चल रहे हैं|
जुलूस में तिलोक चंद जेन अशोक कुमार जैन,राधेश्याम जेन कैलाश जैन, संजय कुमार जैन पवन जैन, बालकृष्ण जैन शंकरलाल जैन शान्तिलाल जैन मुकेशजेन एवं गोरधा व तस्वरिया के समस्त जैन समाज के पुरुष महिला व बच्चों ने भाग लिया गया है, इसी के साथ ही दसलक्षण पर्व समाप्त हुए|