अधिकारियों ने जल भराव क्षेत्र का दौरा किया

बिजयनगर 07 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) निकटवर्ती बरल द्वितीय के सभी राजकीय विद्यालयों में बरसात का पानी भर जाने तथा पानी का निकास नहीं होने की समस्या को दूर करने के लिए आज विधायक महोदय श्री वीरेंद्र सिंह कानावत एसडीएम मसूदा,एनएचआरआई के अधिकारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विजयनगर थानाधिकारी विजयनगर ने आज जल भराव क्षेत्र का दौरा किया ।
रामगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री राम जाट ने संजय नगर कॉलोनी में पानी का निकास नहीं होने की वजह से ही विद्यालय में बरसात का पानी भर जाने के बारे में बताया तथा पानी के निकास के लिए विधायक महोदय से निवेदन किया स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार सांखला ने विधायक महोदय एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों को विद्यालय में चारों ओर बरसात का पानी तथा आसपास की कॉलोनी का गंदा पानी नाले के माध्यम से विद्यालय में आ जाने की समस्या बताई तथा संजय नगर कॉलोनी के पानी का विकास नहीं होने के बारे में बताया विधायक महोदय ने मौके पर मौजूद एनएचएआई अधिकारी को नाले के पानी को हाईवे की सर्विस लाइन में मिलाने के निर्देश दिए तथा हाईवे के दूसरी ओर कच्चा नाला बनाकर गांव के सारे बरसाती पानी को नदी में लेकर जाने के लिए आदेशित किया गया ।
एसडीम महोदय ने भी एन एच एआई अधिकारियों को नाले के पानी के निकास के लिए पानी का लेवल निकालकर सर्विस लाइन के माध्यम से पानी के निकासी करने के लिए आदेशित किया नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने विधायक महोदय को पक्का नाला बनाकर क्षेत्र के गंदे पानी की निकासी को नदी के तरफ ले जाकर दूर करने का आश्वासन दिया गांव से विधायक प्रतिनिधि सद्दीक मोहम्मद श्री किशन काकाजी, गोपाल रावत आदि तथा विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।