7 September 2025

बघेरा में धूमधाम से गणेश विसर्जन शोभायात्रा सम्पन्न

0
Screenshot_2025-09-06-17-11-36-06_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

बघेरा 06 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ ललित नामा) सदर बाजार स्थित साहू परिवार द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थापित किए गए श्री गणेश जी की प्रतिमा का आज अनंत चतुर्दशी पर पूरे श्रद्धा भाव एवं धूमधाम के साथ विसर्जन किया गया।प्रातः हवन-पूजन और आरती के साथ विधिवत अनुष्ठान सम्पन्न किए गए। इसके बाद गणेश जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें परिवारजन के साथ कई संख्या में ग्रामीणजन भी शामिल हुए। डीजे की मधुर धुनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे। बच्चे का उत्साह और महिलाएँ थालियों में मंगल गीत गाते हुए शोभायात्रा में सहभागी बनीं।

श्रद्धालुओं ने “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के गगनभेदी नारे लगाए।शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए वराह सरोवर विसर्जन स्थल पहुँची, जहाँ विधिवत मंत्रोच्चार के बीच गणेश प्रतिमा का जल में विसर्जन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने एक-दूसरे को प्रसाद वितरित किया और पर्व का समापन सुख-शांति एवं समृद्धि की मंगलकामनाओं के साथ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page