श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में दसलक्षण महापर्व का दंसवा दिवस उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म अनंत चतुर्दशी के रूप में मनाया गया

केकड़ी 06 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका)श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में दसलक्षण महापर्व का दंसवा दिवस उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म अनंत चतुर्दशी के रूप में मनाया गया ।आज की शांतिधारा का विशेष आकर्षण रहा ।जिनालय में विराजित समस्त प्रतिमाओं की बोली द्वारा महाशान्तिधारा की गई ।
इस विशाल शांतिधारा का सम्पूर्ण समाज ने भक्ति से आनंद लिया । नित्यनियम पूजा,अभिषेक का आयोजन संगीतकार सुमित एंड पार्टी बिजोलिया के सानिध्य में आयोजित किया गया ।श्री नेमिनाथ भगवान की शांतिधारा का पुण्यार्जन भाग चंद ज्ञान चंद जैन ज्वैलर्स, ओमप्रकाश गोविन्द कुमार सदारा,टीकम चंद विपिन कुमार रामथला व पारस मल महावीर प्रसाद लाभ चंद बघेरा परिवार ने प्राप्त किया ।समाज के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन ज्वैलर्स व मंत्री कैलाश चंद जैन ने बताया कि शांतिधारा के पश्चात दसलक्षण धर्म महाविधान का आयोजन किया गया जिसमे आज 23 श्रीफल अर्घ्य समर्पित किए गए ।

दसलक्षण महापर्व के अंतिम दिवस अपने प्रवचन में “उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म “दिवस पर कहा कि उत्तम ब्रह्मचर्य अपनी आत्मा में लीन होना है, अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण रखना, मानसिक, भौतिक व आध्यात्मिक रूप से संयमित जीवन जीना है ।उन्होंने कहा कि”शील बाड़ नौ राख, ब्रह्म भाव अंतर लखोकरि दोनो अभिलाख, करहुं सफल नर भव सदा”अर्थात काम वासनाओं पर विजय प्राप्त कर समस्त विषयों से अनुराग त्याग कर पर द्रव्यों से रहित निजशुद्धात्मा (ब्रह्मा) में लीन होना ही ब्रह्मचर्य है ।ब्रह्मचर्य के बिना तप व्रत सब निस्सार है ।कलशाभिषेकअनन्त चतुदर्शी के पावन पर्व पर आज दोपहर सापुण्दा रोड पर श्री जी का अभिषेक किया गया ।श्री जी की माला प्राप्त करने का सौभाग्य ओम प्रकाश गोविन्द कुमार योगेश कुमार सदारा परिवार ने प्राप्त किया ।
सांयकालीन कार्यक्रम
दैनिक सांयकालीन सामयिक प्रतिक्रमण के पश्चात समाज के गोविन्द जैन व सक्षम जैन द्वारा 10 उपवास करने के उपलक्ष में ओम प्रकाश गोविन्द कुमार सदारा परिवार की ओर से महाआरती का आयोजन किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
विशुद्ध वर्धनी महिला मंडल के सानिध्य में मैना जैन अजगरा व नीतू सिंघल जैन निर्देशन में नन्हे मुन्हें बच्चों की विचित्र वेशभूषा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया,जिसमे बच्चों ने विभिन्न रूप का वेश धारण कर अठखेलियाँ की । सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन संयोजिका चंद्रकला जैन ने किया । सभी प्रतिभागियों को अशोक कुमार ज्ञान चंद हैप्पी सिंघल परिवार की ओर से पुरुस्कृत किया गया ।