राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

केकड़ी 06 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका अम्बा लाल गुर्जर) शहर के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियाँ प्रस्तुत कीं।
विद्यार्थियों में मनीषा, परी जैन, तनुश्री, जयवर्धन एवं कृष्णा जांगिड़ ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य चेतनलाल जी ने विद्यार्थियों से डॉ. राधाकृष्णन के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया तथा जीवन में गुरु के महत्त्व को विस्तार से समझाया। इसी क्रम में डॉ. रजनी ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित रहकर शिक्षा के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. प्रभारी तनु बसवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ज्योति मीना ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में डॉ. कोमल सोनी, विकास चौधरी, डॉ. शिखा माथुर, हंसराज मीना, नीलम, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।