भीलवाड़ा सांसद श्री दामोदर अग्रवाल का बिजयनगर रेल्वे स्टेशन पर केक काट कर जन्मदिन बनाया गया

बिजयनगर 06 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) भीलवाड़ा सांसद एवं रेलवे कमेटी के स्थायी सदस्य श्री दामोदर अग्रवाल का बिजयनगर रेलवे स्टेशन पर जन्मदिन अग्रसेन नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष अर्पित गर्ग के नतृत्व में बनाया गया । अर्पित गर्ग ने बताया कि अग्रवाल चेतक एक्सप्रेस में भीलवाड़ा से दिल्ली जा रहे थे ।
सूचना मिलने पर बिजयनगर अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों द्वारा जन्मदिन बनाया गया । इसमें अग्रबधुओं द्वारा सफ़ा, दुपट्टा पहनाकर स्टेशन पर केक कटवाया गया । वही अर्पित गर्ग द्वारा चाँदी का मोमेंटो भेट कर बिजयनगर आने का न्योता दिया व उनकी लंबी उम्र की कामना की। जन्मदिन के दौरान दिनेश जी सिंघल, अंकित अग्रवाल (गुलाबपुरा), पूर्व अध्यक्ष सुभाष नागोरी,पूर्व महिला मंडल अध्यक्षा शीलू मित्तल, रौनक तायल, अर्पित मित्तल, शुभम सिंघल, यश तायल, मनीष नागौरी सहित समाज कई प्रतिनिधि मौजूद रहे समाज के अलावा रूप चंद चोरड़िया, किशन गुर्जर, कालू जाट आदि ने भी बधाई दी । अंत में सांसद अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।