भारी वर्षा के बीच विधायक शंकर सिंह रावत ने किया तालाबों और जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण

बिजयनगर / ब्यावर 06 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकर सिंह रावत ने शनिवार को राजियावास और जवाजा तालाब का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इसके साथ ही शाहपुरा गांव में जलभराव की स्थिति का भी जायजा लिया।विधायक रावत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण क्षेत्र के अधिकांश तालाब लबालब हो गए हैं।
उन्होंने सभी ग्रामीणों और नगरवासियों से अपील की कि वे पूरी सावधानी बरतें और विशेष रूप से बच्चों को जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रखें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।निरीक्षण के दौरान विधायक रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखी जाए और जरूरतमंद परिवारों को समय पर राहत उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने जर्जर मकानों पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही और कहा कि ऐसे मकानों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया जाए।
उन्होंने बताया कि वे लगातार क्षेत्र के तालाबों, स्कूलों और बस्तियों का दौरा कर स्थिति का अवलोकन कर रहे हैं। मगरा क्षेत्र में जहां जलभराव अधिक है, वहां लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने और सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।विधायक रावत ने कहा कि बरसात का मौसम संवेदनशील है, ऐसे में प्रशासन और जनप्रतिनिधि दोनों की जिम्मेदारी है कि जनता को हर संभव सुरक्षा और सहायता उपलब्ध करवाई जाए। निरीक्षण के मौके पर राजियावास सरपंच बृजपाल मदन सिंह देवी सिंह शाहपुरा गणेश सिंह तेजपाल सिंह लेखपाल अशोक सिंह एडवोकेट बलवीर सिंह राजकुमार राजवीर तथा ग्रामवासी विधायक रावत के साथ मगरा क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं