भक्ती और शक्ति के प्रतीक वीर हनुमान जी :- वीरेन्द्र सिंह कानावत

बिजयनगर 06 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह)बजरंग अखाड़ा राजनगर के 71 वे झण्डे महोत्सव के मुख्य अतिथि व मसूदा विधानसभा के विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत द्वारा कल हनुमान व्यायाम शाला राजनगर पहुंचकर भगवा ध्वज दिखाकर शोभायात्रा की शुरूआत की ।
राजनगर वासियो द्वारा पिछले 70 वर्षो से हनुमान मेले के दिन अखाडे के द्वारा गाजे बजे व ढोल के साथ हनुमान मन्दिर पर झण्डा चढ़ाया जाता है शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई सब्जी मण्डी बाला जी मन्दिर पहुंचती है और शोभा यात्रा के दौरान अखाड़ेबाजो द्वार हैरत अंगेज करतब दिखाये जाते है जुलुस मे मसूदा विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार मोदी नगर पालिका अध्यक्ष अनिता इन्द्रजीत मेवाडा अखाडा प्रमुख ( गुरु) गोपाल साहू ,नगर पालिका समस्त पार्षदगण भाजपा कार्यकर्ता गण ,और गणमान्य नागरीक मौजूद थे