एम एल डी केकड़ी में 69वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का सफल समापन

केकड़ी 06 सितम्बर ( केकड़ी पत्रिका/ अम्बा लाल गुर्जर) शहर के श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी के संयोजन में एम.एल.डी. कॉलेज के खेल मैदान में चल रही 69 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा तीरंदाजी प्रतियोगिता 2025-26 का समापन समारोह आज संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चंद्रप्रकाश दुबे, सचिव, एम.एल.डी. मेमोरियल संस्थान, केकड़ी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अविनाश दुबे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री बृजराज शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक श्री नरेंद्र कुमार पारीक, प्रधानाचार्य, श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता में जिले की 11 विभिन्न टीमों के कुल 68 खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन दिया। निर्णायक मंडल में श्रीमती संदीप कौर, श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह, श्री राजेंद्र सिंह और श्रीमती मनदीप कौर शामिल थे। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा के साथ ही विजेताओं को पदक प्रदान किए गए। छात्र-छात्रा वर्ग में 30 मीटर इंडियन राउंड के बाद हुए 40 मीटर रिकर्व राउंड में त्रिवेणी एकेडमी, गुलगांव की अंजलि रेगर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
उन्हीं संस्थान की अनुष्का रेगर ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि कांस्य पदक श्री मिश्रीलाल दुबे बालिका उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी की प्रिया बुन्देल ने प्राप्त किया। वहीं, छात्र वर्ग के 40 मीटर रिकर्व राउंड में एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी, केकड़ी के अशोक चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता। एम.एल.डी. एकेडमी, केकड़ी के अक्षत पुरी ने रजत पदक और श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के राजवीर जाट ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह प्रतियोगिता युवा पीढ़ी में खेलों के प्रति बढ़ते रुझान और उनकी प्रतिभा को निखारने का एक सराहनीय मंच साबित हुई।