अग्रसेन जयंती महोत्सव में योग शिविर का आयोजन

Oplus_16908288
बिजयनगर 06 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) श्री अग्रसेन मंडल द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव के एक भाग के रूप में 7 तारीख से 12 तारीख तक 6 दिवसीय योग शिविर राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर पालिका के सामने विजयनगर में प्रातः5:30 से 6:30 तक आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में निशुल्क एलोवेरा जूस की व्यवस्था रखी गई है।यह शिविर श्रीअग्रसेन जयंती महोत्सव के नो दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमे विभिन्न सांस्कृतिक,धार्मिक, खेलकूद,ओर सामाजिक कार्यक्रम शामिल है।योग शिविर मे समाज के लोगो को स्वास्थ्य ओर तंदुरस्ती के महत्व के बारे जागरुक करने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ट सदस्य,ओर सभी अग्रबन्धुओ, मातृशक्ति ,युवा शक्ति ,की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी की अपील समाज के अध्यक्ष विजय बिंदल व सचिव चंद्र प्रकाश गुप्ता द्वारा की गई है।
कार्यक्रम का उद्देश्य
स्वास्थ्य ओर तंदुरुस्ती को बढावा देना प्रभारी श्री नवयुवक मंडल बिजयनगर योग साधक: एस एस चोधरी ,डॉक्टर कल्पना अग्रवाल, पुष्पा तायल , अनिता नवलेश गर्ग रहेगे।
संगठन एवं सूचना मंत्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि प्रतिदीन लक्की कुपन मिलेगा ( ड्रा उसी दिन) आयोजक श्रीअग्रसेन मंडल विजयनगर ।अति बारिश के कारण स्थान परिवर्तन किया गया है- राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी पार्क के सामने विजयनगर रहेगा।