सुरक्षित निवेश और गारंटीकृत रिटर्न्स के लिए डाक बचत योजनाओं में करें निवेश : कमलेश प्रजापत

- सैकड़ों लोगों ने ली योजनाओं की जानकारी, कई शाखा डाकपाल सम्मानित
बिजयनगर 05 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) पोस्ट ऑफिस में खाता खोलकर बचत योजनाओं का लाभ लेने का सबसे बड़ा कारण इसकी सरकारी गारंटी और सुरक्षित निवेश है, जिससे निवेश पर जोखिम लगभग नगण्य हो जाता है और रिटर्न निश्चित एवं गारंटीकृत मिलता है। यह बात ब्यावर मंडल के डाक अधीक्षक कमलेश प्रजापत ने बिजयनगर में आयोजित डाक सेवा शिविर के दौरान अपने संबोधन में कही।उन्होंने कहा कि डाक विभाग की योजनाएं देश के ग्रामीण और दूरदराज़ के क्षेत्रों तक अपनी मजबूत पहुँच के कारण वंचित वर्ग के लिए बेहद उपयोगी हैं।
लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करने में ये योजनाएं प्रभावी भूमिका निभा रही हैं।शिविर में जुटी भारी भीड़, सेवाओं का मिला लाभकस्बे के एन. चंद्रा होटल में गुरुवार को डाक विभाग की ओर से आयोजित विशेष शिविर में बड़ी संख्या में शहरवासियों व ग्रामीणों ने भाग लिया। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में आधार से जुड़ी सेवाओं के साथ-साथ डाकघर की बचत योजनाओं की जानकारी दी गई।शिविर के दौरान जहां नए आधार कार्ड बनाए गए, वहीं पुराने आधार में नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसे विवरणों का अपडेट भी किया गया। साथ ही बड़ी संख्या में पीओएसबी (बचत) खाते भी खोले गए।
आधार सेवाओं का संचालन बान्दनवाड़ा से आईं ऑपरेटर नैना और पवन प्रजापत ने किया।सम्मानित हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा डाकपाल शिविर का आयोजन डाक अधीक्षक कमलेश प्रजापत के निर्देशानुसार किया गया। इस अवसर पर डाक निरीक्षक नसीराबाद सब डिवीजन विजय सिंह, मेल ओवरसियर दिनेश कुमार सोनी, पोस्टल असिस्टेंट धोलाराम मीना, लोकेश सांचोरा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।शिविर के दौरान बचत और निवेश योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा डाकपालों को सम्मानित किया गया। इनमें शामिल रहे:हरिसिंह राठौड़ (तिलाना)खुशबू (केलु बीओ)तेजमल अग्रवाल (बाघसूरी)प्रहलाद भील (एकलसिंघा)मोहम्मद इस्माइल (राताकोट)जाकिर हुसैन (बड़ली)रामदेव (दौलतपुरा)नानू सिंह (राजोसी)लीना उपाध्याय (झीपीयाँ)वहीं, आरपीएलआई और पीएलआई जमा में उत्कृष्ट कार्य हेतु पारुल (कराटी), मुकेश वैष्णव (लवेरा), साक्षी (नांदला), मनीष मीणा (दिलवाड़ा), गजराज सैन (शेरगढ़), भानुप्रताप (अरवड़) और हर्ष बकोलिया (ढाल) को सम्मानित किया गया।
जनता को दी गई योजनाओं की जानकारीशिविर में उपस्थित लोगों को सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, आवर्ती जमा योजना तथा अन्य डाक योजनाओं की जानकारी दी गई। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये योजनाएं आमजन के लिए सुरक्षित भविष्य का आधार बन सकती हैं।इस शिविर में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही। विभाग की टीम ने मौके पर ही दस्तावेज़ों की जांच कर आवश्यक कार्य पूरे किए।अंत में अधिकारियों ने जानकारी दी कि भविष्य में भी इसी तरह के शिविर विभिन्न शाखा डाकघरों में आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग डाक सेवाओं से लाभान्वित हो सकें।