राजकीय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

केकड़ी 05 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के राजकीय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस(05 सितम्बर ) को अवकाश होने पर एक दिन पूर्व ही शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर खेल प्रभारी विकास चौधरी द्वारा महाविद्यालय की छात्रा मोनिका जाट और आरती कहार को अंतर विश्वविधालय खेल प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र वितरित किये गये । अंतर विश्वविधालय खेल प्रतियोगिता में मोनिका जाट और आरती कहार ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की क्रमश: कब्बड़ी और खो-खो टीम में भाग लिया । इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ रजनी डॉ कोमल ज्योति मीना तनु बसवाल हंसराज मीना आदि उपस्थित रहे ।