राउमावि देवलियाखुर्द में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

बघेरा 05 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) निकटवर्ती देवलियाखुर्द स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सत्र से हुई, जिसका संचालन कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य की भूमिका निशा कुमावत ने निभाई। उनके निर्देशन में विद्यार्थियों ने कक्षाध्यापक बनकर विभिन्न कक्षाओं में शिक्षण कार्य कराया।छात्रा कोमल सैनी के प्रभावशाली उद्घोषण में आरंभ हुए शिक्षक दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने भाषण, कविताएं और गीत प्रस्तुत कर माहौल को उल्लासमय बना दिया।इस अवसर पर सभी कक्षाओं के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने शिक्षकों का तिलक कर, माल्यार्पण व पेन भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।