चिकलिया एवं लोधा का झोपडा वालो के पास पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम

Oplus_16908288
सावर 05 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) सावर उपखण्ड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा ,सावर तहसील दार भगवती प्रसाद वैष्णव ने गुरूवार को गोरधा से चिकलिया जाने वाली रपट का औचक निरीक्षण किया गया है। दूसरे दिन भी बिसुदनी बांध के कची पगडंडियों में होकर ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा के पति सोहन लाल मीणा के साथ गुरूवार को चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा चिकलिया लोधा का झोपडा वालो के पास पहुची|
बुधवार को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा सोहन लाल मीणा ने जान जोखिम मे डालकर ग्राम पचांयत गोरधा मुख्यालय क्षेत्र के गाँवके चिकलिया,लोधा का झोपड़ा जो की पिछले हप्ते भर से पिपलाज बांध व बिसुदनी बांध की चादर मे पाणी की आवक ज्यादा होने से बीच मे फंसे हुये है जिससे पंचायत मुख्यालय व अन्य गावों से सम्पर्क टुटा हुआ है| जहाँ चिकित्सा वेवस्था नहीं होने के कारण कुछ लोगो के बीमार होने की सुचना मिलते ही उपचार के लिए जान जोखिम मे डालकर अपने साथ डॉक्टर को लेके गोरधा बांध के गहरे पाणी मे नाव लेकर लोगो के पास पहुचे तथा दोनों गांवों चिकलिया व लोधा का झोंपड़ा के प्रत्यक घर मे जाकर लोगो से मिले व जरूरी उपचार की सामग्री दी गई है।
सावर बी सी एम ओ राजेश गुप्ता द्वारा गुरूवार को चिकित्सा विभाग टीम को लेकर ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर पहुंचे ग्राम पंचायत गोरधा सरपंच पपिता देवी मीणा के पति सोहन लाल मीणा, राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र बिसुदनी के सी एच ओ मोनू कुमार धोबी कम्पाउंडर बंटू मीणा,बाबू लाल मीणा जेसीबी बबलू दरोगा गिरदावर सत्यनारायण मीणा पटवारी मुनेश मीना सुवा मीणा महावीर मीणा कालूराम मीणा गोपाल मीणा,ए एन एम लीला मीणा आदि मोजूद थे।