एकलव्य एकेडमी में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया

केकड़ी 05 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका) निकटवर्ती ग्राम सरसडी में एकलव्य एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक प्रियंका हिनोनिया ने मां सरस्वती की समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गुरु की महिमा के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किया भारत गैस एजेंसी के संचालक श्री कृष्णानंद तिवारी के सहयोग से एक पौधा व दुपट्टा पहनकर सभी स्टाफ साथियों को सम्मानित किया विद्यालय स्टाफ अनिल कुमार वर्मा, आशा वर्मा, महिमा वर्मा,आशा लौहार ,चंदा महावर ,खुशबू लोधा, शिवांगी पटेल, आयुषी नामा, ज्योति शर्मा, छीतर माली, किशन लाल गुर्जर, आदि मौजूद थे।