अति वृष्टि की स्थिति मे विद्यार्थी एंव कार्मिको की सुरक्षा हेतू आवश्यक निर्देश

Oplus_16908288
सावर 05 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचन्द खटीक ने बताया कि वर्तमान मे विभिन्न स्थानो पर अतिवृष्टि के कारण विद्यार्थी एंव कार्मिको की सुरक्षा हेतू बरती जाने वाली सावधानियो के लिए निदेशालय व इस कार्यालय द्वारा अनेक निर्देश समय समय पर देते हुए निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक स्तर पर सजगता बरती जाये ।
उक्त निर्देशो की निरन्तरता मे पुनःनिर्देशित किया जाता है कि विद्यार्थी व कार्मिको की सुरक्षा हेतु निम्न निर्देशो की पालना आपके परिक्षैत्र के सभी विद्यालयो मे करवाया जाना सुनिश्चित करावे|जिन भवनो कक्षो को पुनः सर्वे मे असुरक्षित या जर्जर घोषित किया गया है उनमे किसी भी स्थिति मे विद्यार्थियो को नही बैठाया जाये । उन कक्षो व भवनो के नजदीक कोई भी नही जा पाये इसके लिए बेरीकेटिग करवाई जाये ।अगर सम्पूर्ण भवन जर्जर घोषित किया गया है तो उसमे विद्यालय संचालन नही करवाया जाये उस विद्यालय के लिए वेकल्पित व्यवस्था की जाये ।अगर विद्यालय संचालन हेतू कक्षो की कमी हो तो वेकल्पित स्थान या दो पारी मे विद्यालय संचालन करवाया जाये । दो पारी मे संचालन के प्रस्ताव अनुमोदनार्थ कार्यालय भिजवाये जाये ।.प्रतिदिन विद्यार्थियो के प्रवेश से पूर्व कक्षो बरामदो व शोचालय या अन्य संरचनाओ की जांच की जाये एंव किसी प्रकार का खतरा हो तो विद्यार्थियो को वहा प्रवेश नही दिया जाये ।
विद्यालय परिसर मे जल भराव हो तो स्थानीय निकाय /भामाशाह/ अन्य स्तोत्र जल निकास की व्यवस्था की जाये ।कक्षा कक्षो की मरम्मत हेतू भामाशाहो का सहयोग लिया जाये एंव एसडीएमसी मे इस पर चर्चा करके आवश्यक प्रयास किये जाये । विद्यालय मे निर्माण कार्य चल रहा हो तो सम्बधित से बेरिकेटिग करवाई जाये ताकि विद्यार्थी अर्ध निर्मित संरचनाओ की और नही जा सके । विद्यालय परिसर मे कुआ हो तो उसके आस पास वेरिकेटिग करवाई जाये । जिन कक्षो के पास जल भराव हो उनमे विद्यार्थियो को नही बैठाया जाये । विद्यार्थियो को जल भराव व जल बहाव वाले क्षेत्रो से दूर रहने हेतू जागरूक किया जाये ।सभी को जागरूक किया जाये कि तेज बहाव वाले क्षैत्रो से आने जाने मे सावधानी बरती जाये व अन्य को भी इसके लिए जागरूक किया जाये ।अगर विद्यालय आने के पश्चात तेज बारिश हो तो विद्यार्थियो की सुरक्षित घर वापसी के प्रबंध किये जाये । अगर क्षैत्र विशेष मे अचानक तेज वर्षा हो या अन्य स्थिति हो तो सीबीईओ अपने स्तर पर निर्णय लेकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संस्था प्रधानो को दे एंव की गई कार्यवाही से कार्यालय को अवगत कराये ।विद्यार्थी एंव कार्मिको की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है अतः किसी भी स्तर पर इसमे लापरवाही नही बरती जाये ।