6 September 2025

टैगोर ग्लोबल स्कूल, एकलसिंगा में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

0
IMG-20250905-WA0047

बिजयनगर 05 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) तरनदीप सिंह एकलसिंगा स्थित टैगोर ग्लोबल स्कूल में शिक्षक दिवस को भव्य और हृदयस्पर्शी तरीके से मनाया गया, जिसमें शिक्षकों की मेहनत और समर्पण को सम्मानित किया गया।

इस अवसर को खास बनाने के लिए छात्रों को बिना बैग के स्कूल आने के लिए कहा गया, जिससे यह दिन पूरी तरह से आनंद और आभार पर केंद्रित रहा।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को समर्पित एक सुंदर गीत प्रस्तुति से हुई, जिसमें उन्होंने अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम को और भी रोचक बनाते हुए कई छात्रों ने अपने पसंदीदा शिक्षकों का रूप धारण किया और उनकी शैली व हाव-भाव की नकल कर सबका दिल जीत लिया।छात्रों ने भावुक भाषणों के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए और शिक्षकों के प्रति अपनी प्रशंसा प्रकट की। वहीं शिक्षकों ने भी मंच संभालते हुए अपने शिक्षण जीवन की प्रेरणादायक कहानियां और अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए ।पूरे दिन विद्यालय का माहौल उत्साह और उल्लास से भरा रहा। छात्रों की भागीदारी और शिक्षकों की मुस्कान ने इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया।स्कूल के चेयरमैन श्री राजेश जोशी ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके निस्वार्थ योगदान और छात्रों के भविष्य को सँवारने की प्रतिबद्धता की सराहना की।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री मुक्तेश रोहेला द्वारा शिक्षकों के लिए एक “एकाग्रता खेल” का आयोजन किया गया, जिससे उन्हें प्रोत्साहन और नई ऊर्जा प्राप्त हुई। उन्होंने यह भी कहा कि “शिक्षा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और जो भी हमें कुछ सिखाता है, वह हमारा शिक्षक है।”

यह आयोजन विद्यालय की एकता, सम्मान और शिक्षकों के प्रति आदर की भावना का जीवंत प्रतीक था। यह दिन शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए सीखने, आनंद और आत्मचिंतन से भरपूर रहा, जो सभी के दिलों में एक मधुर स्मृति बनकर सदा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page