बिसुदनी बांध के पानी में नाव के सहारे 2 किलो मी पार करके कची पगडंडियों में होकर गाँव वालो के पास पहुचे

कुशायता 04 सितंबर केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती बिसुदनी बांध के पानी में नाव के सहारे पार 2 किलोमीटर को दूरी पर करके कची पगडंडियों में होकर गाँव वालो के पास पहुचे,जन प्रतिनिधि हो तो ऐसा ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा सोहन लाल मीणा ने जान जोखिम मे डालकर पचांयत के दो गांव चिकलिया, लोधा का झोपड़ा जो की पिछले हप्ते भर से पिपलाज बांध व बिसुदनी बांध की चादर मे पाणी की आवक ज्यादा होने से बीच मे फसे हुये है जिससे पंचायत मुख्यालय व अन्य गावों से सम्पर्क टुटा हुआ है।
जहाँ चिकित्सा वेवस्था नहीं होने के कारण कुछ लोगो के बीमार होने की सुचना मिलते हीउपचार के लिए जान जोखिम मे डालकर अपने साथ डॉक्टर को लेके गोरधा बांध के घहरे पाणी मे नाव लेके लोगो के पास पहुचे तथा दोनों गावों चिकलिया व लोधा का झोंपड़ा के प्रत्यक घर मे जाकर लोगो से मिले व जरूरी उपचार की सामग्री दी गई है।