पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, सावर व आसपास की पंचायतों में पेयजल आपूर्ति अनिश्चितकाल तक बाधित

बघेरा/सावर/केकड़ी 03 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने की आशंका पैदा हो गई है। बघेरा फिल्टर प्लांट से केकड़ी लाल बाग पंप हाउस तक आने वाली 450 एमएम मुख्य पाइपलाइन डाई नदी में देवलिया खुर्द पुलिया के पास क्षतिग्रस्त हो गई है। पाइपलाइन पर ग्रेनाइट ब्लॉक्स गिरने से यह गंभीर नुकसान हुआ है।
प्रभावित क्षेत्र
इस क्षति के कारण सावर पंचायत समिति के सभी ग्राम,साथ ही सावर कस्बा, सांपला, गोपालपुरा, रामपाली, सरसड़ी, अजगरा सहित मोलकिया, कोहड़ा, बोगला और धुंधरी पंचायत के सभी गांवों की पेयजल आपूर्ति अनिश्चितकालीन काल तक आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
मरम्मत कार्य असंभव
डाई नदी में इस समय तेज बहाव होने के कारण पाइपलाइन को सही करना विभाग के लिए असंभव हो गया है। विभाग की टीम लगातार हालात पर नजर रख रही है और वैकल्पिक उपाय तलाश रही है ताकि जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल की जा सके।
विभाग की अपील
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, खण्ड केकड़ी के अधिशासी अभियंता विक्रम सिंह ने आमजन से अपील की है कि पानी का उपयोग मितव्ययिता से करें और अनावश्यक बर्बादी से बचें। विभाग ने आश्वासन दिया है कि वैकल्पिक व्यवस्था होने पर लोगों को राहत प्रदान की जाएगी।