भारतीय किसान संघ तहसील सावर ने तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया

सावर 3 सितंबर 2025 (केकड़ी पत्रिका) भारतीय किसान संघ तहसील सावर ने तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें किसनो की कृषि , सिंचाई ,बिजली ,सहकारिता, फसल बीमा, आपदा अनुदान, समर्थन मूल्य ,व फसल विपणन , राजस्व व उपनिवेशन सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में तहसील अध्यक्ष कैलाश जी प्रजापत जिला अध्यक्ष सत्यनारायण जी प्रजापत कल्याण मल बेरवा रामकिशन दरोगा मोहनलाल बेरवा सोजी राम बारेठ टाकावास देव खेड़ी से बद्री लाल बेरवा जीवराज लोदा रामपाल बेरवा रामकुमार बेरवा घटियाली से मुरलीधर शर्मा ओम जी चास्टा नरेंद्र जी शर्मा जसमेंदर सिंह भंडावास से किशन लाल मीणा रमेश चंद लोदा आलोली से रामप्रसाद सेन बिरदी चंद जी राधा किशन जी बधाई भोजूराम जी सावर से हेम जी कहार गोपाल कहार गोपाल तैली नारायण कहार कालेड़ा कंवर जी से नरेंद्र सिंह सुगन जी जैन राजू मोदी से राधेश्याम जी मीणा बालू लाल मीणा रामेश्वर जी दरोगा धनराज मीणा कमलेश मीणा आदि मौजूद रहे।