बांदनवाड़ा कस्बे में ठाकुर जी की रेवड़ियां गाजे बाजे ढोल धमाके ढोल धमाके के साथ निकलेगी

Oplus_16908288
बांदनवाड़ा 03 सितंबर (केकड़ी पत्रिका/ चंद्र प्रकाश टेलर) कस्बे में बुधवार जलझूलनी एकादशी पर्व पर कस्बे के सभी प्राचीन मंदिरों से निकलेंगे ठाकुर जी के बैवाण,, श्री गोपीनाथ मंदिर ,खारी कुई शिव मंदिर , सीतारामजी मंदिर, किशोर नाथजी मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर, श्री चारभुजा नाथ जी मंदिर ,लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, लक्ष्मी नारायण जी मंदिर, ठाकुर जी मंदिर, सत्यनारायण भगवान मंदिर चौराहा ,रेलवे कॉलोनी स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर ,सभी मंदिरों से बैवाण बाग वाले कुंड पर सभी एकत्रित होंगे जहां पर परायण मंडल के संरक्षक कुंवर वीरेंद्र सिंह ( मोहन बन्ना सा ) व वह ग्राम के सभी भक्तगणों द्वारा ठाकुर जी के जल विहार होने तक भजन कीर्तन किया जाएगा उसके बाद संध्या आरती करके प्रसाद वितरण किया जाएगा फिर ठाकुर जी की रेवड़ियो को अपने अपने मंदिरो में पहुंचाया जाएगा।