बघेरा में जल झूलनी एकादशी का भव्य आयोजन, नगर परिक्रमा और नौका विहार का होगा आयोजन

Oplus_16908288
बघेरा (केकड़ी-अजमेर) 03 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) ग्राम बघेरा स्थित स्वयंभू हरि श्री वराह भगवान धाम में जल झूलनी एकादशी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। परंपरा के अनुसार ग्राम के समस्त मंदिरों से आराध्य देव प्रभुजी के बिवाण नगर परिक्रमा के लिए रवाना होंगे। परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु पुष्प वर्षा, फूल-माला, नारियल और अगरबत्ती अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और भगवान की शोभायात्रा में शामिल होंगे।महोत्सव के अंतर्गत श्रद्धालु श्री वराह सरोवर में नौका विहार का आनंद भी लेंगे।
सरोवर परिसर का प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक वातावरण लोगों को आकर्षित करेगा।महोत्सव समिति की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि सरोवर की पवित्रता बनाए रखने के लिए चप्पल-जूते लेकर न आएं। पूजन सामग्री, खंडित मूर्तियां, सूखी तुलसी, पुरानी भभूति एवं अगरबत्ती आदि को कागज की थैली में ही विसर्जित करें। प्लास्टिक थैलियों का उपयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा।समिति ने कहा कि “एक कदम स्वच्छता की ओर” बढ़ाते हुए सभी श्रद्धालु श्री वराह सरोवर की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।