वीर जयमल जयंती: करनी सेना जिला अध्यक्ष बबलू बन्ना ने दिया निमंत्रण, 7 सितंबर को बदनोर राजमहल में होगा कार्यक्रम

आसींद 02 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) आसीन्द। वीर जयमल जयंती कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देने आसीन्द पधारे करणी सेना जिला अध्यक्ष बबलू बन्ना ने महाराणा प्रताप सेवा संस्थान आसींद कार्यालय पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं महाराणा प्रताप सेवा संस्थान आसींद एवं राजपूत समाज आसींद को वीर जयमल जयंती कार्यक्रम के पदाधिकारी गण निमंत्रण देने हेतु आसीन्द पधारे।वीर जयमल मेवाड़ के एक महान वीर थे, जिन्होंने अकबर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। उनकी वीरता और बलिदान को हमेशा याद किया जाता है।
कार्यक्रम 7 सितंबर 2025 को बदनोर राजमहल में होगा। मंच संचालन मिट्ठू सिंह राठौड़ ने किया। महाराणा प्रताप सेवा संस्थान अध्यक्ष तेजवीर सिंह चुंडावत एवं करनी सेना जिला अध्यक्ष बबलू बन्ना ने संबोधित किया।कार्यक्रम में भवानी सिंह शेखावत, मंगल सिंह बड़ा खेड़ा, तेजवीर सिंह चुंडावत, मनोहर सिंह चुंडावत, श्रवण सिंह चुंडावत बठेड़ा, गोपाल सिंह शेखावत, कुशाल सिंह, निर्मल सिंह शेखावत, अजय राज सिंह चुंडावत, चंद्र प्रकाश सिंह राठौड़, हर्षवर्धन सिंह चुंडावत, गोविंद बना, पिंटू बना, भैरू बन्ना, मोंटू बन्ना बदनोर विक्रम बन्ना, मोनू बन्ना आदि उपस्थित रहे।