मंसूरी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

बिजयनगर 02 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) मंसूरी वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान एवं जमाते इस्लामी हिंद राजस्थान के सहयोग से पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 5 सितंबर शुक्रवार को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया।
सोसायटी के सचिव पार्षद शहजाद मंसूरी ने बताया कि मंसूरी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में पहली बार रक्तदान शिविर का ईद मिलादुन्नबी के मौके पर चंदा कॉलोनी वार्ड नंबर 22 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया जा रहा है।पीड़ित मानवता की सहायतार्थ एवं समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से पोस्टर का विमोचन किया गया!अधिक से अधिक रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।