श्री गुण सागर ग्रेनाइट्स का सराहनीय योगदान, ब्रह्माणी माता मंदिर विकास हेतु 121 ट्रॉली पत्थरों की भेंट

बघेरा 02 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका) धार्मिक नगरी बघेरा में समाजसेवा और धार्मिक कार्यों के प्रति समर्पण का एक अनूठा उदाहरण सामने आया है। श्री गुण सागर ग्रेनाइट्स बघेरा ने श्री ब्रह्माणी माता मंदिर परिसर विकास के लिए 121 ट्रॉली पत्थरों की भेंट दी है।इस पुनीत कार्य के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक (ओनर) श्रीमान धनराज जी चौधरी एवं श्रीमान महेंद्र जी पाटनी का मंदिर विकास समिति व समस्त क्षेत्रवासियों ने हृदय से आभार व्यक्त किया।

समिति ने कामना की कि श्री ब्रह्माणी माता की कृपा सदैव उनके परिवार और व्यवसाय पर बनी रहे तथा उनका व्यवसाय निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर होता रहे।यह योगदान केवल मंदिर विकास ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और सामाजिक सरोकारों का प्रतीक है। ऐसे प्रेरणादायी प्रयास निश्चित ही समाज के अन्य उद्योगपतियों और दानवीरों को भी धार्मिक व सामाजिक कार्यों में आगे आने की प्रेरणा देंगे।