गोरधा में जैन समाज के तत्वावधान में चल रहे दसलक्षण पर्व छठे दिन भी जारी

कुशायता 02 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के जेन मोहल्ला में सिया राम वैष्णव के घर के सामने 1008श्रीआदिनाथजि नालय जेन मन्दिर गोरधा में मंगलवार को छठे दिन जेन समाज के तत्वावधान में चल रहे दसलक्षण महा पर्व के मंगलवार को छठे दिन पूजा अर्चना बड़ी भक्ति भाव से हो रही है|
जिसमे आज सभी जैन समाज के द्वारा अभिषेक शांतिधारा व संयम धर्म ,सुगन्ध दशमी,अन्य पूजाये की और धर्म लाभ लिया व मंगलवार शाम को धूपदशमीका प्रोग्राम व श्री जी आरती एवं अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,जैसे कुर्सी दौड़ चम्मच दौड़ आदि श्यामसुंदर जैन तिलोक चंद जेन राधेश्याम जैन कैलाश चन्द जेन पवन जेन बालकृष्ण जैन शंकर लाल जैन शान्तिलाल जेन मुकेश जैन महावीर जैन यशराज जेन अभिषेक जैन एवं समस्त जैन समाज के पुरुष महिलाओ व बच्चों ने भाग ले रहे है|