आसींद की तीन बेटियों का अंडर 19 महिला राजस्थान चैलेंजर ट्रॉफी में चयन, 04 अक्टूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

आसींद 02 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़ ) राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 19 वर्षीय महिला राजस्थान चैलेंजर ट्रॉफी में आसींद की तीन बेटियों का चयन हुआ है। टेन स्क्वायर एसडी स्पोर्ट्स एकेडमी आसींद की ज्योति प्रजापति, नंदनी गुर्जर और कृष्णा भांभी का चयन हुआ है।
एकेडमी के संचालक सुरेन्द्र कुमार और निर्मल सिंह शेखावत ने बताया कि तीनों महिला खिलाड़ियों का ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ है। एकेडमी के कोच सुशील चौधरी और मनीष शर्मा ने बताया कि ज्योति प्रजापति मीडियम पेसर, नंदनी गुर्जर लेग स्पिनर और कृष्णा भांभी बैट्समैन के रूप में 04 अक्टूबर से राजस्थान चैलेंजर ट्रॉफी में भाग लेंगी।
सरस्वती विद्यालय के संचालक गोपाल माली ने बताया कि नंदनी गुर्जर और कृष्णा भांभी सरस्वती विद्यालय में अध्ययनरत हैं। आसींद की इन तीन बेटियों के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ताओं और अन्य खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।