4th ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में राइज अप अकेडमी के खिलाड़ियों ने बेस्ट टीम का खिताब हासिल किया

बिजयनगर 01 सितंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिह) 4th ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2025 भीलवाडा में आयोजित हुई जिसमें राइज अप अकेडमी के खिलाड़ियों ने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए काता ओर कुमिते मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए।
विभिन्न आयु वर्ग में 4 स्वर्ण, 3 रजत, 6 कांस्य पदक प्राप्त किए ओर श्रेष्ठ टीम का खिताब भी जीता।राइज अप अकेडमी के निदेशक अशोक राजपुरोहित ने बताया कि भीलवाडा में 23 अगस्त ओर 24 अगस्त 2025 मे आयोजित दो दिवसीय 4th ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में गुजरात, असम, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक ओर राजस्थान से आए 200 से अधिक खिलाड़ियों ने काता ओर कुमीतें में विभिन्न आयु वर्ग में भाग लिया।इस चैंपियनशिप में राइज अप अकेडमी के खिलाड़ियो ने कोच तरूण खत्री के नेतृत्व में खेलते हुए पहले दिन काता वर्ग में 2 स्वर्ण पदक,3 रजत पदक, 4 कांस्य पदक प्राप्त किए। स्वर्ण पदक आरव अरोड़ा, हुसैन मोहम्मद, रजत पदक अर्जुन दाधीच, खुशाल सैन आर्यन पवार , कांस्य पदक गोविंद साहू, आरव माहेश्वरी, जीनत डायर,अखिल ने प्राप्त किए ।

दूसरे दिन कुमीतें वर्ग में 2 स्वर्ण पदक,2 कांस्य पदक प्राप्त किए जिसमें स्वर्ण पदक आरव अरोड़ा, अभिनव शाहू, कांस्य पदक अर्जुन दाधीच, आरव माहेश्वरी ने जीत कर बिजयनगर का नाम रोशन किया। इसके अलावा टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब भी जीता।इससे पूर्व भी राइज अप अकेडमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते कर विजयनगर का नाम रोशन किया है।