भादवी छठ के पावन पर्व पर देव सेना द्वारा आसींद से सवाईभोज मंदिर तक विशाल शोभायात्रा निकाली व ध्वज चढ़ाया।

आसींद 01सितंबर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) -देव सेना जिलाध्यक्ष लादू लाल गुर्जर ने बताया कि महन्त श्री श्री 1008 सुरेश दास जी महाराज के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।जिसमें अंतराष्ट्रीय तीर्थ स्थल श्री देवनारायण अवतार भूमि मालासेरी डूँगरी पुजारी देवकरण पोसवाल,तांबेसर बावड़ी महंत लक्ष्मण दास महाराज, काँग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व पांच हजार देव भक्त मौजूद रहे ।
भादवी छठ के पावन पर्व भगवान श्री देवनारायण जी के अतिप्रिय गरुड़ अवतार निलाधर घोड़े के 1114 वाँ अवतार दिवस पर आसींद से अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर पर विशाल पैदल शोभायात्रा निकाल कर ध्वज चढ़ाया यात्रा में भगवान श्री देवनारायण जी भेजनों की प्रस्तुतियां व डीजे पर लाइव नाचते गाते पैदल शोभायात्रा आसींद पंचायत समिति से लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर, गांधी चौक, बस स्टैंड से मुख्य मार्गों से होते हुए अंतराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर पर पहुंची। आसींद बाजार व्यापारियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई शोभायात्रा में शामिल हुए साधु संतों प्रबुद्ध जनों एवं अतिथि गणों का सवाईभोज मंदिर ट्रस्ट की ओर से स्वागत सत्कार किया गया।
धर्म सभा का आयोजन किया इस दौरान राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर,पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर,धनराज गुर्जर गुलाबपुरा, मनसुख सिह गुर्जर आसींद, सरपंच शंभूलाल गुर्जर,सरपंच पारस गुर्जर रजलानी जोधपुर,देव सेना जिला उपाध्यक्ष अजय गुर्जर भीलवाड़ा, गोपाल गुर्जर हिंदू भोज सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष, नैनाराम जी गुर्जर करेड़ा,रमेश गुर्जर राजसमन्द, जैकी पोसवाल बैंगलोर, कालू गुर्जर काना खेड़ा, गणेश निटेड, खुमाराम गूर्जर घिसा बा खेडा, साँवर मोखमपुरा,रामलाल गुर्जर बड़ा खेड़ा,सुखदेव मेफलियास, हिन्दू गुर्जर केसरपुरा,रमेश गुर्जर चमनपुरा,नंदलाल गुर्जर मोहरा, सीताराम गुर्जर,रामदेव गुर्जर रामलाल गुर्जर, ओम सराधना, सहित समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद थे।