बोहरा कॉलोनी केकड़ी स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दसलक्षण महापर्व के पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म मनाया

केकड़ी 01 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) बोहरा कॉलोनी केकड़ी स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दसलक्षण महापर्व के पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म मनाया गया ।प्रतिदिन की भांति संगीतमय शांतिधारा व नित्यनियम पूजा,अभिषेक का आयोजन किया गया ।श्री नेमिनाथ भगवान की शांतिधारा का पुण्यार्जन ओमप्रकाश गोविंद कुमार राजकुमार जैन व विनोद कुमार गणेश कुमार जैन ने प्राप्त किया ।समाज के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन ने बताया कि शांतिधारा के पश्चात दसलक्षण धर्म महाविधान का आयोजन किया गया जिसमे आज 16 श्रीफल अर्घ्य समर्पित किए गए ।
विधान के दौरान अपने प्रवचन में “उत्तम सत्य धर्म” पर पंडित निकेत शास्त्री ने कहा कि परम सत्य को अपनाना व जीवन मे उसके अनुसार आचरण करना ही उत्तम सत्य धर्म है । सत्य को समझना व सत्य के मार्ग पर चलने से व्यक्ति को समाज मे सम्मान व प्रतिष्ठा व मानसिक शांति व आनंद प्राप्त होता है ।सत्य ही सद्गुणों का आधार है जो जीवन को गौरवशाली बनाता है ।सत्य के कारण देवता भी सेवा व्रत पूर्ण करते है ।
मीडिया प्रभारी पारस मल जैन ने बताया कि सांयकालीन कार्यक्रम सांयकाल सामयिक प्रतिक्रमण के पश्चात समाज के 12 परिवारों द्वारा अपने मोहल्ले से संगीतमय महाआरती का जुलूस निकाला गया व मंदिर में आरती का आयोजन किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम राजुल महिला मंडल के तत्वाधान में “जैन धर्म को जानो” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में आरती जैन व चंद्रकांता जैन ने सहयोग किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन चंद्रकला जैन ने किया ।विजेता प्रतिभागियों को पारस मल महावीर प्रसाद लाभ चंद जैन की ओर से पुरुस्कृत किया गया ।